टक्कर के बाद जली दो बसें, 66 घायल

By: Jul 5th, 2017 12:05 am

NEWS

डमटाल में टक्कर के बाद जली दो बसें, 66 घायल

पठानकोट, नूरपुर— पठानकोट-जालंधर हाई-वे पर डमटाल क्षेत्र में मंगलवार तड़के दो यात्री बसें जोरदार भिड़ंत के बाद लगी आग में स्वाह हो गईं। हादसे में दोनों बसों में सवार करीब 66 यात्री घायल हो गए। कंडवाल पुलिस चौकी प्रभारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि हादसा मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर डमटाल स्थित हिल टॉप दुर्गा माता मंदिर के पास हुआ। यहां 45 सवारियों को लेकर दिल्ली से चंबा जा रही एचआरटीसी की बस (एचपी38, 2605) को विपरीत दिशा से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस (एचआर64, 9065) ने टक्कर मार दी। कटड़ा से कैथल जा रही इस हरियाणा रोडवेज की बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस पैरापिट तोड़ते हुए एचआरटीसी की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों में आग लग गई और यात्रियों में चीखो पुकार मच गई। गनीमत यह रही है कि इस भीषण हादसे के बावजूद कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि करीब 66 यात्री घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल पठानकोट में लाया गया, जिनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही कंडवाल पुलिस चौकी प्रभारी ईश्वरी प्रशाद पुलिस कर्मचारियों सहित घटनास्थल पर पहुंचे व आगामी कार्रवाई व बचाव की कवायद शुरू कर दी। नूरपुर के डीएसपी मेघनाथ चौहान ने भी सिविल अस्पताल पठानकोट पहुंचकर घायल यात्रियों का कुशलक्षेम जाना। डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान ने बताया कि पुलिस ने हरियाणा बस चालक के खिलाफ  आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, हरियाणा बस का चालक व परिचालक मौके से फरार बताए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App