डाटा सेविंग के लिए ट्राइएंगल ऐप

By: Jul 2nd, 2017 12:05 am

डाटा सेविंग के लिए गूगल ला रहा ट्राइएंगल ऐप

newsमोबाइल डाटा प्लान्स यूज करने वालों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत इंटरनेट डाटा मैनेज करने की होती है। अकसर पूरा दिन नेट ऑन रहने से डाटा कब खत्म हो गया, पता ही नहीं चलता। प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं, जो डाटा मैनेज करने में मदद कर सकते हैं। अब गूगल भी ऐसा ही डाटा सेविंग ऐप लाने वाला है, जो मोबाइल डाटा बचाने के लिए कंप्लीट सलूशन हो। गूगल के इस ऐप का नाम ट्राइएंगल है और फिलहाल कंपनी इसे फिलीपींस में टेस्ट कर रही है। यह ऐप अभी से गूगल प्ले की वेबसाइट पर मौजूद है, लेकिन यह सिर्फ लिमिटेड एरिया में टेस्ट की जा रही है, इसलिए आप इसे अभी डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। यह ऐप आपको उन बैकग्राउंड ऐप्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन भी देता है, जो आपकी जानकारी के बिना मोबाइल डाटा यूज करते हैं। ट्राइएंगल ऐप में आप कुछ ऐप्स को दस से 30 मिनट तक डाटा यूज करने की परमिशन भी दे सकते हैं। गूगल के इस ऐप पर आपको मोबाइल डाटा बैलेंस और इस्तेमाल किया गया डाटा नजर आएगा। ऐप यूजर्स को एक्स्ट्रा डाटा प्लान्स जैसे फायदे भी मिल सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App