डायरिया की चपेट में शिलाई के 24 ग्रामीण

By: Jul 3rd, 2017 12:01 am

शिलाई —  शिलाई से सटे गांव धंकौली में डायरिया फैलने से दो दर्जन के करीब रोगी इसकी चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धंकौली गांव में जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा रोगियों को दवा आदि वितरित की। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के कर्मियों के माध्यम से पानी के नमूने एकत्रित किए। चिकित्सकों का कहना है कि जल स्रोत प्रदूषित होने की वजह से गांव में डायरिया फैला है। धंकौली की जयंती देवी निशा देवी संगीता देवी मेहंदी देवी भवानी देवी संतो देवी सत्या देवी कौशल्या देवी बाला देवी शोधा देवी सुषमा देवी तथा कांता देवी सहित दो दर्जन के करीब महिला तथा पुरुषों को डायरिया हुआ है। स्वास्थ्य खंड अधिकारी शिलाई डा. एबी राघव ने बताया कि दो दिन से इस गांव से डायरिया के रोगी अस्पताल पहुंच रहे थे। दवा देने पर रोगी ठीक हो रहे हैं, लेकिन गांव में जाकर जैसे ही वे पानी पीते हैं, उन्हें दोबारा डायरिया हो जाता है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम डा. एबी राघव के नेतृत्व में धंकौली गांव पहुंची तथा वहां पीडि़त डायरिया के रोगियों को दवा आदि वितरित की गई। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के कर्मियों द्वारा जल स्रोत के सैंपल एकत्रित कर लिए गए हैं तथा ग्रामीणों को एकत्रित कर उन्हें जागरुक किया गया है कि वह गंदा पानी न पिएं किसी को यदि दोबारा डायरिया की शिकायत होती है, तो तुरंत दूसरे समुदाय केंद्र शिलाई लाएं।

बरसात में उबालकर ही पिएं पानी

चिकित्सकों का कहना है कि बरसात में पानी के स्रोतों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। बरसात में पानी उबालकर ही पीने की सलाह है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App