डा. पुष्पेंद्र राष्ट्रीय चिकित्सक संघ के वाइस प्रेजिडेंट बनाए

By: Jul 20th, 2017 12:01 am

हमीरपुर— आल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डाक्टर्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव आयोजित किए गए। इसमें हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर्ज संघ के महासचिव डा. पुष्पेंद्र वर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर वाइस प्रेजिडेंट चुना गया है। इसमें हरियाणा के डा. राजेश कालिया को प्रधान व बिहार के डा. रणजीत को सचिव चुना गया है। यह जानकारी बुधवार को प्रदेश मेडिकल आफिसर्ज संघ ने दी। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के अस्पताल में देश भर के चिकित्सक संघों की बैठक आयोजित की गई। इसमें 25 से ज्यादा राज्यों के संघों ने हिस्सा लिया। नवनियुक्त राष्ट्रीय चिकित्सक संघ के उपप्रधान डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि चिकित्सकों के इस भरोसे के लिए वह पूर्ण रूप से खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अफसरशाही हर राज्य में बैकडोर एंट्री स्वास्थ्य निदेशालय में कर रहा है और अगर यह जारी रहा, तो हम संघर्ष पर उतर जाएंगे। डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एनपीए को कम किए जाने का सभी संघों ने जबरदस्त विरोध किया है और इसे डाक्टरों के हितों पर कुठाराघात बताया है। इसे अगर बढ़ाया न गया, तो पूरे देश में हड़ताल की जाएगी। डेढ़ वर्ष से राज्य भर में आधे से ज्यादा बीएमओ के पद खाली हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App