डीडीयू में अब जेबकतरों की शामत

By: Jul 4th, 2017 7:33 pm

newsशिमला –दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था अब और भी पुख्ता होगी। जल्द ही अस्पताल में करीब दस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए  संबंधित कंपनी अस्पताल का निरीक्षण कर चुकी है और कैमरे लगाने को लेकर स्थान लगभग तय हो चुके हैं। डीडीयू में पहले भी कुछ कैमरे लगाए गए हैं ,लेकिन अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों की भीड़ को देखते हुए ये नाकाफी साबित हो रहे हैं। डीडीयू में अकसर मरीजों के सामान चोरी होने और जेब कटने की घटना सामने आती हैं। ऐेसे में सीसीटीवी कैमरे लगने से इन वारदातों पर लगाम कसी जा सकेगी। 24 घंटे में पकड़े जाएं पार्षद को पीटने वालेडीसी आफिस पर गरजी भाजपा,धरने के बाद एडीसी के जरिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांगा कड़ा एक्शन पूछा, आरोपियों पर क्यों नहीं लगाई जा रही धारा 307


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App