डेपुटेशन पर भेजे जा रहे अध्यापक

By: Jul 19th, 2017 12:05 am

चंबा – चंबा में जगह-जगह खुल रहे कॉलेजों में डेपुटेशन पर भेजे जा रहा अध्यापकों को लेकर एसएफआई ने दुख व्यक्त किया है। एसएफआई इकाई चंबा की ओर से कॉलेज में बैठक का कालेज में खाली चल रहे पदों को जल्द भरने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई है। एसएफआई के कैंपस अध्यक्ष अजय भारद्वाज ने कहा कि पीजी कालेज चंबा से ही नए खुल रहे कालेजों में स्टाफ को भेजा जा रहा है जिससे प्रोफेशनल कालेज चंबा नाम का जिला कालेज रह गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे कालेज में भेज जा रहे अध्यापकों की वजह से पीजी कॉलेज चंबा में शिक्षकों एवं स्टाफ की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। जिसका  खामिजया छात्रों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एसएफआई की ओर से महाविद्यालय में मैंबरशिप अभियान छेड़ा है, जिसमें उन्हें छात्रों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। बैठक में एसएफआई सदस्यों ओर से कोटखाई प्रकरण में सरकार एवं पुलिस की ओर से की जा रही कर्रवाही पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने जल्द ही सही आरोपियों को सामने लाने मांग उठाई है।  उन्होंने कहा की मामले की जांच में सरकार एवं पुलिस उचित कदम नहीं उठाएगी, तो एसएफआई पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App