ढलियारा ठाकुर कालेज में एडमिशन शुरू

By: Jul 1st, 2017 12:10 am

newsढलियारा —  आज के आधुनिक युग में अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा संस्थान पर अनुशासन को लेकर बहुत ही चिंतित रहते हैं क्योंकि रोजगार उन्मुखी शिक्षा व उच्च शिक्षा के बहुत कम संस्थान प्रदेश में है। अगर संस्थान है भी तो एक तो उनकी फीस बहुत ज्यादा है तथा दूसरी तरफ उनमें अनुशासित वातावरण उपलब्ध नहीं है। लोगों की इसी टेंशन को दूर करने के लिए ठाकुर शिक्षा संस्थान ढलियारा ने प्रदेश विश्वविद्यालय से अनुमति लेकर बीएड, एमएड एमएससी फिजिक्स,  केमिस्ट्री, बायोलॉजी व मैथेमेटिक्स तथा एमकॉम, बीएससी और फूड टेक्नोलॉजी इत्यादि कोर्स शुरू किए है। राज्य के विद्यार्थी अपने ही राज्य में कम खर्चे पर उपरोक्त कोर्सों में प्रवेश ले सकें। यह संस्था पिछले 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है । जनता के सहयोग से ही यह संस्था बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारिक व अनुशासित शिक्षा पर भी बल दे रही है। अतः अभिभावक वर्ग चाहे उसका लड़का हो या लड़की इस संस्थान में दाखिल करवाने के बाद किसी भी प्रकार से चिंतित नहीं रह सकता।  संस्थान के डायरेक्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि वह आपको हर परेशानी से मुक्त रख सके । संस्थान में उपरोक्त सभी कोर्सों में दाखिले शुरू हो चुके हैं। कोई भी अभिभावक व विद्यार्थी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए संस्था के कार्यालय में 98059-83259 व 98162-96775 पर संपर्क कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App