तीन दिन बीते, नहीं मिला गायब किशोर

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

सोलन  — घर से अचानक लापता हुए किशोर का मुद्दा गहराता जा रहा है। 19 जुलाई को घर से लापता हुए 15 साल के किशोर का अभी तक पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई है। हालांकि इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की सूचना देने वाले व्यक्ति को 15 हजार इनाम देने की घोषणा की है । गौर रहे कि पिछले दिनों क्लीन से नरेश कुमार संधु अचानक घर से लापता हो गया था, जिसके बाद किशोर   के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। घर से लापता हुए युवक ने एक पत्र छोड़ा है, जिसमें  लिखा था कि उसे स्कूल में शिक्षक ने डांट लगाई है। बताया जा रहा है कि इससे आहत होकर वह घर से कहीं चला गया,लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद अभी तक उसका कोई भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के साथ परिवार के लोग भी उसकी तलाश कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बच्चे की फेसबुक पर अंतिम लोकेशन शुक्रवार रात 7 बजकर 3 मिनट पर शिमला के पास बताई जा रही है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन भी पूरी तरह से घबराया हुआ है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र की खबर देने वाले को 15 हजार इनाम में देने की घोषणा कर दी है।  मामले को अधिक दिन हो जाने के कारण बच्चे के अभिभावक परेशान हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे की अंतिम लोकशन शिमला दिखाई देने के बाद पुलिस की टीम शिमला रवाना हो गई है।  थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि उसकी तलाश जारी है।   पुलिस दस्तों को भेजा गया है। मामले की छानबीन गहनता से की जा रही है। जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा।

यह है पूरा मामला 

शहर के क्लीन से नरेश कुमार संधु 19 जुलाई को अचानक लापता हो जाता है। नरेश घर में एक पत्र छोड़कर जाता है, जिसमें लिखा गया था कि स्कूल में एक शिक्षक ने उसे डांटा है । सभी बच्चों के सामने डांट पड़ना उसे बुरा लगा और 19 जुलाई को शाम के समय घर से कहीं चला गया। इसके बाद परिजनों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में करवाई है,लेकिन तीन दिन बीतने के बाद पुलिस अभी तक कोई पता नहीं लगा पाई है। आजकल प्रदेश भर में चल रहे कोटखाई प्रकरण को लेकर बच्चे के अभिभावक काफी डरे हुए हैं व बच्चे की घर आने की उम्मीद कर रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App