तो क्या ऐसे बनेगा स्मार्ट योल कैंट !

By: Jul 5th, 2017 12:02 am

(सुरेश कुमार, योल )

कहना आसान है, पर उसे करना उतना ही मुश्किल है। कभी समाचार-पत्र में पढ़ा था कि कैंटोनमेंट योल के सीईओ ने कहा है कि योल को स्मार्ट कैंटोनमेंट बनाएंगे। सोच अच्छी है, ऐसा होना भी चाहिए। पर ऐसा हुआ नहीं और आज भी योल वैसा ही है। किसी भी एंगल से योल स्मार्ट नहीं लग रहा है। माना कि समय लगता है बदलाव के लिए, पर शुरुआत भी तो नहीं दिख रही। हां, सड़कें जरूर दुरुस्त हुई हैं, पर इसमें छावनी प्रशासन की कोई भूमिका नहीं है। स्मार्ट योल की झलक देखनी है, तो डीडी लाइन और कैंटोनमेंट कालोनी के पास बने डस्टबिन में देखें, जो अकसर भरे रहते हैं, उनमें पशु मुंह मारते देखे जाते हैं। सफाईकर्मी उन्हें तभी खाली करते हैं, जब उनका दिल करे या फिर जब किसी बडे़ अफसर ने इंस्पेक्शन के लिए आना हो तब। योल की सड़कों पर वाहन कम कुत्ते और गाय-बैल ज्यादा दिखाई देते हैं। योल चौकी के सामने वाले पुल पर तो ये हमेशा ही बैठे रहते हैं, कोई उन्हें हटाने की जहमत नहीं उठाता। दो-चार दिन पहले ही एक छात्रा को आवारा कुत्तों ने काट खाया। सड़कों पर जगह-जगह पड़ा गोबर लोगों को बच-बचकर चलने को मजबूर करता है। अब सीईओ साहब किस तरह का स्मार्ट योल कैंट चाहते हैं, यह तो पता नहीं, पर जरा इन बातों में सुधार हो जाए, तो हमारे लिए तो योल स्मार्ट बन गया समझो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App