दमकल कर्र्मियों को मोटरसाइकिल

By: Jul 22nd, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ – हरियाणा में तंग गलियों में आग लगने की सूरत में आगजनी पर तत्काल काबू पाने के लिए दमकलकर्मी अब मोटरसाइकिलों पर आएंगे। हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि प्रदेश के शहरों के पुराने क्षेत्रों एवं तंग गलियों में आग की स्थिति में जानमाल की सुरक्षा तथा लाखों के नुकसान को बचाने के लिए प्रदेश सरकार 102 रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल फेबरिकेटिड की खरीद भी करेगी, जिन पर लगभग 7.36 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मोटरसाइकिलें आग बुझाने की आधुनिक तकनीकों से लैस होगीं, इन मोटरसाइकिलों से कम पानी का प्रयोग करके ज्यादा आग को बुझाया जा सकता है तथा यह वाहन तंग गलियों में से भी अपना रास्ता बना कर तंग क्षेत्रों तक पहुंच सकते हैं। श्रीमती जैन ने कहा कि इसके साथ प्रदेश सरकार ऊंची इमारतों में होने वाली आग एवं आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन उपकरणों के खरीदने की भी तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, रेवाड़ी, सोनीपत तथा बहादुरगढ़ जैसे शहरों में ऊंची इमारतें बन रही हैं। इनमें आगजनी तथा आपात स्थिति में आमजन की मदद के लिए ऊंची प्लेटफार्म तथा सीढि़यों की आवश्यकता होती है, ऐसे में सरकार ने 100 मीटर ऊंचाई का एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, 75 मीटर और 32 मीटर ऊंचाई के दो-दो तथा 55 मीटर ऊंची दो सीढि़यां खरीदने का निर्णय लिया है। इन सभी उपकरणों पर लगभग 105 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग की स्थिति को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए लगभग पांच करोड़ 29 लाख रुपए खर्च करके 56 दमकल गाडि़यों की भी खरीद की जाएगी,  ताकि किसी भी आग जैसी विकट स्थिति में समय पर काबू पाया जा सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App