दमकल विभाग के कर्मियों ने छेड़ा सर्च आपरेशन

By: Jul 19th, 2017 12:05 am

चंबा – शहर से सटे उदयपुर कस्बे में देर शाम रावी नदी की गहराई मापने की भूल ने छह- सात जिदंगियों को जोखिम में डाल दिया है। उदयपुर में रेत निकालने में जुटे छह- सात लोग एकाएक पानी का बहाव बढ़ने की चपेट में आकर बीच भंवर में फंसकर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। रावी नदी के बीचोंबीच फंसे ये लोग चट्टान पर खडे़ होकर मदद का इंतजार कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से रावी नदी के बीच में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुट गई है। हालांकि अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू आप्रेशन में काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को छह- सात लोग रावी नदी के बीच में उतरकर रेत निकाल रहे थे। इसी दौरान अचानक रावी नदी का जलस्तर बढ्ने लगा। इन लोग ने जान आफत में पड़ता देख तुरंत नदी के बीचोंबीच बनी चट्टान पर चढ़कर मदद के लिए चिल्लाना आरंभ कर दिया। चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। मगर रावी नदी का प्रवाह लगातार बढ़ता देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित कर दिया। दमकल विभाग की टीम ने सूचना पाते ही रात्रि करीब साढे़ आठ बजे मौके पर पहुंचकर रावी नदी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन आरंभ कर दिया है। उधर, रावी नदी में लोगों के फंसने की सूचना मिलते ही एडीएम बलवीर ठाकुर और एसडीएम सदर राहुल चौहान भी मौके को रवाना हो गए। बहरहाल, रावी नदी की तेज धाराओं के बीच फंसे छह- सात लोग जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App