दलचेहड़ा में सीताराम का स्वागत

By: Jul 21st, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  जय जवान जय किसान सेवा संगठन के संयोजक सीताराम भारद्वाज ने अपने अभियान चले पांव गांव-गांव के तहत दलचेहड़ा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। बस्ती में पहुंचने पर सीताराम भारद्वाज का ग्रामीणों ढोल की थाप पर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सोहन लाल ने कहा कि मैंने अपने जीवन में आज तक सीताराम जैसा समाजसेवी नहीं देखा, जो  पिछले सात वर्षों से निंरतर अपनी जेब से लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दलचेहड़ा बस्ती हर तरह से ऐसे व्यक्ति का साथ देगी। सीताराम भारद्वाज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा पहनाई गई पगड़ी का मान रखूंगा और यही प्यार और विश्वास मिलता रहा, तो बड़सर में कोई काम बाकी नहीं रहेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सोहन लाल, बृज लाल, जैसीराम, कै. कुलदीप, बलवंत सिंह, सूबेदार जसवीर, सुरेश शर्मा, वकील चंद, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार, रोशन लाल, सुखदेव, बलदेव सिंह, सूबेदार मेजर राधाकृष्ण, पुरुषोत्तम चंद, सूबेदार रमेश, प्रकाश चंद, राजीव कुमार, देशराज आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने बड़सर के कुशासन के खिलाफ हुंकार भरी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App