दाड़लाघाट में वी वांट जस्टिस

By: Jul 19th, 2017 12:10 am

newsnewsदाड़लाघाट  —  ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में कोटखाई क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुए रेप व मर्डर जैसे जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हुए दाड़लाघाट के महिला, युवा, बच्चों ने कैंडल मार्च निकाल बिटिया को श्रद्धांजलि दी। कुछ दिनों पहले कोटखाई क्षेत्र में एक 16 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी। दाड़लाघाट में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई व दो मिनट का मौन भी रखा। इसमें लोगों ने राजनीति से ऊपर उठकर इस अमानवीय घटना की निंदा की।  वहीं हेमराज ने कहा कि कोटखाई में हुई घटना ने देवभूमि को शर्मसार किया है। आत्मा की शांति तथा दुष्कर्मी को फांसी की सजा की मांग को लेकर दाड़लाघाट में सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र-छात्राओं, युवा तथा काफी संख्या में महिलाओं और बच्चों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर राकेश गौतम, आशीष गुप्ता, रिंकू, बंटू शुक्ला, नरेंद्र चौधरी, लेख राज, पवन गौतम, जगी ठाकुर, खेम ठाकुर, हेम राज ठाकुर, ललित गौतम, रमेश, रजनीश वर्मा, आशा चोपड़ा, लज्या, सुमन शुक्ला, जया शुक्ला, कमलेश कुमारी, वंदना गौतम, विजय, श्याम, कमल, हेमराज गौतम, अंकु, कनु, दीक्षा, मोनिका, कोमल, तनुज, ओम प्रकाश, राजू कपिल, प्रकाश ठाकुर, हरीश ठाकुर, मनोज भार्गव सहित सैकड़ों संख्या में लोग मौजूद रहे।

बिटिया को इनसाफ के लिए धर्मपुर गुस्सा

धर्मपुर  —  कोटखाई रेप व मर्डर मामले में मासूम बिटिया को इनसाफ  दिलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धर्मपुर के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे व नारेबाजी कर सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में हाल ही में बनी एबीवीपी इकाई के कार्यकर्ताओं में आक्रोश रैली में खूब जोश दिखाई दिया। कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को कालेज कैंपस से रैली शुरू कर धर्मपुर बाजार व सुक्की जौहड़ी होते हुए पड़ाव पहुंची, जहां पर सभी ने नम आंखों से बिटिया को श्रद्धांजलि दी व बिटिया के हत्यारों को जल्द फांसी देने की प्रशासन से मांग भी की। कार्यकर्ताओं द्वारा रैली में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, वंदे मातरम्, वीरभद्र तेरे राज में बिटिया जल गई आग में, बिटिया हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है, बिटिया के हत्यारों को फांसी दो फांसी जैसे नारे लगाए गए। इस मौके पर एबीवीपी के कैंपस अध्यक्ष ऋषभ अत्री, उपाध्यक्ष पवन कुमार, उर्मिला कौशल, स्वाति सूद, लीला, समृति, प्रीति ठाकुर, चिराग, प्रीति शर्मा, रिंकी, सपना, मोहित, मनिषा, कोमल, निशा, सोनम व अन्य लगभग 120  कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली में भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App