दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा

By: Jul 9th, 2017 12:02 am

प्रदर्शनकारियों ने फूंके टॉय ट्रेन स्टेशन, दो की मौत

दार्जिलिंग— गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) के कार्यकर्ता तुसी बूटिया की शुक्रवार रात कथित रूप से सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मौत की घटना के बाद दार्जिलिंग हिल्स में शनिवार को हिंसा भड़क उठी। गोरखालैंड आंदोलनकारियों ने सोनादा थाने के घेराव के दौरान तोड़-फोड़ की और सुरक्षाबलों पर पथराव किया। उधर प्रदर्शनकारियों ने दार्जिलिंग और घूम टॉय ट्रेन स्टेशन को फूंक दिया। दार्जिलिंग में हिंसा को देखते हुए एक बार फिर सेना तैनात की गई है। दार्जिंलिंग और सोनादा में सेना की तैनाती हुई है। पुलिस ने हिंसा पर उतारू भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलाईं। बता दें कि शुक्रवार रात को एक गोरखालैंड समर्थक की मौत हो गई। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि जब तशी भूटिया मेडिकल स्टोर से लौट रहा था तो पुलिस ने उसकी हत्या कर दी। इस बीच, जीएनएलएफ ने दावा किया है कि भूटिया उनका कार्यकर्ता था। मोर्चा का दावा है कि पुलिस गोलीबारी में एक और प्रदर्शनकारी मारा गया है। दूसरी तरफ पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग हिल्स के विभिन्न राजनीतिक दलों के संयुक्त संघ गोरखालैंड आंदोलन समन्वय समिति (जीएमसीसी) के आह्वान पर अनिश्चिकालीन बंद शनिवार को 27वें दिन में प्रवेश कर गया। जीएनएलएफ के नेता नीरज जिम्बा ने आरोप लगाया कि तुसी की मौत कथित रूप से सीआरपीएफ की गोलीबारी में शुक्रवार रात करीब 11 बजे उस समय हुई, जब वह दवाएं लेने जा रहा था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उस समय गोलियां चलाईं, जब कुछ बदमाश एक कार में तोड़फोड़ कर रहे थे। दार्जिलिंग जिला प्रशासन और पुलिस ने सोनादा में सुरक्षा बलों द्वारा गोलीबारी किए जाने का खंडन किया है। मृतक के परिजनों ने इस मामले में सोनादा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App