दुकानदार से मारपीट पर आरोपी महिला का सरेंडर

By: Jul 18th, 2017 7:10 pm

newsबरमाणा –  बरमाणा क्षेत्र में एक दुकानदार से मारपीट करने के मामले में दो वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी साथी महिला ने मंगलवार को बिलासपुर में जिला न्यायधीश के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जहां न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को सर्शत जमानत दे दी। हालांकि न्यायालय के आदेशों के तहत दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाने पुलिस का सहयोग करने की हिदायत दी है। गौर हो कि बरमाणा में एक कम्प्यूटर जोन की दुकान पर तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में दोनों आरोपी पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे थे। इस मामले के एक आरोपी को बरमाणा पुलिस थाना के मुख्य आरक्षी संजीव पुंडीर ने शिमला से एक गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया था, जबकि दूसरी महिला आरोपी उसके बाद भी फरार चल रही थी। पुलिस को इस मामले में दोनों की पिछले दो वर्षों से तलाश थी। पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए मुख्य आरक्षी संजीप पुंडीर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। दोनों की धरकपड़ के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह मुखबिरों को भी इसकी सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि महिला एक संपन्न घराने से संबंधित है। गलती का एहसास होने पर उसने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमपर्ण कर दिया। हालांकि मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस की जांच में सहयोग करने के आदेश दिए गए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App