दुर्गेठी में दरकी पहाड़ी

By: Jul 3rd, 2017 12:10 am

newsभरमौर —  चंबा-भरमौर नेशनल हाई-वे पर रविवार तड़के दुर्गेठी के पास हुए भू-स्खलन के चलते करीब आठ घंटे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से ठप रही। एनएच के बंद होने के चलते एसडीएम भरमौर बालकृष्ण चौधरी भी घंटों तक यहां फंसे रहे। भू-स्खलन के चलते बड़ी-बड़ी चट्टानें और भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा। लिहाजा एनएच प्रबंधन को सूचना मिलते ही कर्मचारी मशीनरी सहित मौके पर पहुंच गए। इस दौरान करीब साढे़ बारह बजे एनएच पर यातायात बहाल हो पाया। रविवार तड़के पांच बजे के आसपास दुर्गेठी के पास भरमौर एनएच पर भू-स्खलन हो गया। जिस कारण कांगड़ा जिला और मुख्यालय की ओर आने-जाने वाली बसों समेत भारी तादाद में निजी वाहन फंस गए। लिहाजा घंटों तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी रहीं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त भू-स्खलन हुआ, उस वक्त पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बची थी। लिहाजा यात्रियों को भी काफी समय तक एनएच प्रबंधन के आने का इंतजार करना पडा। इस बीच सुबह एनएच प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर सड़क बहाली कार्य हेतु जेसीबी मशीन मौके पर लगा दी। नतीजतन लंबी जद्दोजहद के बाद सड़क यातायात के लिए बहाल हो पाई है। अहम है कि इन दिनों भरमौर एनएच पर आए दिन भू-स्खलन हो रहे हैं। जिस कारण यहां वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ने से यात्रियों को मुश्किलों से दो-चार होना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App