देश भर में महंगा बिका सोलन का टमाटर

By: Jul 21st, 2017 12:01 am

मंडी में 1600 रुपए प्रति क्रेट, कानपुर में सबसे ज्यादा डिमांड

सोलन  —  पूरे देश में सोलन का टमाटर सबसे अधिक महंगे रेट पर बिक रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब हिम सोना टमाटर का एक क्रेट 1600 रुपए में व्यापारियों द्वारा मंडी से खरीदा जा रहा है। इसी प्रकार हाईब्रिड टमाटर भी 800 से 1000 हजार रुपए प्रति क्रेट बिक रहा है। टमाटर का रेट बढ़ने की वजह देश के अन्य राज्यों में अधिक डिमांड बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सोलन में टमाटर का सीजन जून माह के अंत में शुरू हो जाता है। शुरुआती दौर में किसानों को टमाटर का रेट सामान्य मिल रहा था। 500 रुपए प्रति क्रेट बिकने के बाद किसानों को लग रहा था कि इस वर्ष काफी अच्छा रेट है। मात्र एक माह में टमाटर का तीन गुना रेट किसानों को मिल रहा है। सोलन सब्जी मंडी में गुरुवार को भी हिम सोना टमाटर 1600 रुपए प्रति क्रेट बिका है, जबकि हाईब्रिड टमाटर का एक क्रेट एक हजार रुपए तक बिक रहा है। बताया जा रहा है कि सोलन के टमाटर की सबसे अधिक डिमांड कानपुर में है। कानपुर के व्यापारियों द्वारा हिम सोना टमाटर का 80 प्रतिशत के्रट खरीदा जा रहा है। हिम सोना टमाटर एक सप्ताह तक खराब नहीं होता है, इसलिए इसकी डिमांड भी अधिक है और रेट भी सबसे अधिक मिल रहा है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित देश के राज्यों में हिमाचली टमाटर सप्लाई हो रहा है। सोलन सब्जी मंडी में गत एक माह के दौरान 3.50 लाख टमाटर का क्रेट आ चुका है। वर्तमान में भी प्रतिदिन 10 से 12 हजार टमाटर का क्रेट मंडी में पहुंच रहा है। सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यवसाय 40 करोड़ से अधिक  हो चुका है। आने वाले दिनों में टमाटर का व्यवसाय 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकता है। मार्केट कमेटी सोलन के सचिव प्रकाश कश्यप का कहना है कि टमाटर का रेट आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार बना रहेगा।

मंडियों में नहीं पहुंचा पंजाब का टमाटर

पंजाब व हरियाणा का टमाटर अभी मंडियों तक नहीं पहुंचा है। केवल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का टमाटर उत्तर भारत में सप्लाई हो रहा है। पहाड़ी राज्यों में टमाटर का उत्पादन होने की वजह से रेट बढ़ रहा है। संभावना जताई जा रही है कि टमाटर के रेट में और इजाफा हो सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App