दोषियों को मांगी फांसी

By: Jul 24th, 2017 7:32 pm

वनरक्षक-बेलदार के मौत मामले में भी सच्चाई सामने लाने को बुलंद की आवाज

newsपद्धर – कोटखाई बिटिया प्रकरण पर युवा शक्ति संगठन पद्धर ने सामुदायिक भवन पद्धर में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष गिरधारी लाल ने की। बैठक में द्रंग ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों से आए हुए महिला मंडल, युवक मंडल व स्थानीय जनता ने भारी तादाद में भाग लिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर कोटखाई मामले में बिटिया को श्रद्धांजलि भी दी। तत्पश्चात संगठन के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने पद्धर बाजार में रैली निकालते हुए प्रदेश सरकार एवं पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसडीएम कार्यालय पद्धर के बाहर जनसभा भी की। जनसभा को संबोधित करते हुए संगठन के मुख्य सलाहकार एवं सीटू के जिला उपाध्यक्ष रविकांत ने कहा कि शिमला के कोटखाई में नाबालिग बिटिया के साथ दरिंदों ने जो अमानवीय कृत्य किया और बाद में निर्मम हत्या की है, ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि इस पूरे केस में पुलिस की कार्रवाई संदेह के घेरे में है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष गिरधारी लाल व भड़वाहन पंचायत के प्रधान जितेंद्र कुमार कमांडो ने कहा कि बिटिया के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए और सीबीआई जांच को तेज किया जाए। इसके पश्चात तहसीलदार पद्धर डीसी ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री, राज्यपाल, कानून मंत्री और पुलिस महानिदेशक शिमला को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया, जिसमें बिटिया को शीघ्र न्याय दिलाने, वनरक्षक होशियार सिंह के हत्यारों को पकड़ने की मांग की गई। वहीं यह मांग भी की गई कि 2013 में पद्धर लोक निर्माण विभाग के बेलदार तारा चंद की लाश संदिग्ध हालात में पाई गई थी, जिसे पुलिस ने आत्महत्या का मामला बताकर केस बंद कर दिया है।  न्यायालय ने भी पाया कि इस घटना की सही जांच नहीं हो पाई है, दोबारा से इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन पुलिस अभी भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। इन्होंने मांग की है कि इन सभी घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App