द्रंग में 13 साल से अधूरे सीएम के शिलान्यास

By: Jul 19th, 2017 12:05 am

मंडी —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के द्रंग विस के होने वाले दौरे से पहले द्रंग भाजपा नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर ठाकुर ने मुख्यमंत्री व द्रंग विस के विधायक कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोला है। जवाहर ठाकुर ने मंडी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्रंग विस में नए उदघाटन व शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं, लेकिन दं्रग में 13 वर्षों से उनके कई शिलान्यास अधूरे पडे़ हैं। इन पर एक इंट आज तक नहीं लग सकी है। द्रंग से भाजपा के प्रत्याशी रहे जवाहर ठाकुर ने कहा कि 11 फरवरी, 2004 को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पनारसा उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया था, मगर आज तेरह साल होने के बावजूद भी यह योजना पूरी नहीं हुई है। उसी प्रकार तीन करोड़ साठ लाख की लारजी परियोजना प्रभावित औट भटवाड़ी पेयजल योजना का भी सीएम ने छह अगस्त 2006 को शिलान्यास किया था। उठाऊ पेयजल योजना नगवाई झीड़ी पनारसा का 27 मार्च 2007, लघु सचिवालय पधर का आठ दिसंबर 2013, पंजौंडी नाला पेयजल योजना का 2005 में शिलान्यास किया गया था, जिसकी पाइपें अब चोरी हो गई हैं और कुछ जंग खा रही हैं।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा करवाकर कौल सिंह ठाकुर अपनी डूबती नैया को बचाना चाहते हैं। उन्हें अधूरे शिलान्यासों से कुछ लेना देना नहीं है। इस अवसर पर जिला मंडी भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर, संजय, मनोहर लाल, नरपत और पंकज कपूर सहित अन्य उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App