नए लुक में दिखेगी कैटरीना

By: Jul 7th, 2017 12:05 am

NEWSबालीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में देशी महिला का किरदार निभाती नजर आएगी। यशराज बैनर तले बन रही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान की मुख्य भूमिका है। चर्चा थी कि इस फिल्म में कटरीना कैफ की केवल विशेष उपस्थिति है और वह ब्रिटिश महिला का किरदार निभाने जा रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। कैटरीना के इस किरदार को लेकर अब लगभग पुष्टि हो गई है। इस फिल्म में एक एथेनिक महिला के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। यह पहली बार होगा, जब किसी फिल्म में कैटरीना ऐसे क्लासिक लुक में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि कैटरीना की भूमिका भारत की एक लोकप्रिय पीरियोडिक महिला पर आधारित होगी इसलिए उनके मेकअप और लुक को लेकर विशेष काम किया जा रहा है। इस फिल्म के लिए कैटरीना का जो लुक तय किया जा रहा है, वह सामान्य घाघरा वाले कॉस्टयूम नहीं होंगे, बल्कि उसमें एक अलग ही रूप देने की कोशिश है।

वेब सीरीज में काम करेंगी मंदिरा

जानी मानी अभिनेत्री मंदिरा बेदी वेब सीरीज में काम करती नजर आएंगी। मंदिरा बेदी आगामी वेब सीरीज ‘स्मोक’ में माफिया डान की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। मंदिरा ने कहा कि मैं दोनों मंचों के लिए काम कर चुकी हूं टीवी व डिजिटल। मैं पहले ही ऑनलाइन शार्ट फिल्मों जैसे ‘फिर एक बार’,‘ड्यूस’,‘दि गिफ्ट’ में काम कर चुकी हूं ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App