नगरोटा कालेज में 69 फीसदी कुडि़यां

By: Jul 13th, 2017 12:10 am

newsनगरोटा बगवां  —  नगरोटा बगवां स्नातकोत्तर कालेज में इस बार भी अपने 12 साल के इतिहास को दोहराते हुए लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए रखा । नए शिक्षा सत्र के लिए जहां कालेज में कुल छात्रों का आंकड़ा जहां 2628 तक पहुंच गया है, वहीं कालेज की शिक्षा ग्रहण करने में क्षेत्र की लड़कियों ने लड़कों को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है । वर्तमान सत्र में 1809 लड़कियों के मुकाबले लड़कों की संख्या आधे से भी घट कर 819 में ही सिमट गई है । इस प्रकार कालेज में अध्ययनरत 69 फीसदी लड़कियों के मुकाबले लड़कों की संख्या 31 प्रतिशत रह गई है ।  उधर,  कॉमर्स,  हिंदी, फिजिक्स, मैथ तथा केमिस्ट्री को छोड़कर अधिकांश विषयों में कई सीटें खाली रह गई हैं, जिसका लाभ अनुपूरक परीक्षा उत्तीर्ण कर आने वाले छात्रों को मिलेगा । कालेज में बुधवार से विधिवत कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया,  जिससे परिसर में भी खूब रौनक देखने को मिली।

बड़ोह कालेज में छात्रों की संख्या घटी

कुछ अरसा पहले निजी क्षेत्र से सरकारी हुए विधानसभा क्षेत्र के दूसरे पंडित अनंत राम राजकीय महाविद्यालय बड़ोह में भी कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की डिग्री के लिए दाखिला प्रक्रिया संपूर्ण कर नए सत्र का आगाज हुआ । हैरत की बात यह है कि चालू शिक्षा सत्र के लिए उक्त कालेज में छात्रों का आंकड़ा गत वर्ष के 525 से लुढ़क कर मात्र 330 ही रह गया है, जो चिंता का विषय है । इस दौरान अध्ययनरत कुल छात्रों में 186 लड़कियां तथा 144 लड़के हैं ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App