ननखड़ी को साल बाद भी नहीं मिला थाना

By: Jul 7th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – कांग्रेस सरकार सिर्फ कोरी घोषणाआें की सरकार बनकर रह गई है। जमीनी स्तर पर काम नहीं हो सके हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ननखड़ी में, जिस पुलिस थाना की घोषणा की है, वह घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा एक वर्ष पूर्व की गई घोषणा है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं पिछले चार वर्ष में की हैं, उनमें से अधिकतर के काम शुरू ही नहीं हो सके हैं। यह बात भाजपा नेता प्रेम सिंह द्रैक ने रामपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। श्री द्रैक ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आगामी चुनाव के लिए घोषणाएं कर जनता को लुभाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नई घोषणाएं करने में लगे हुए हैं, जबकि पूर्व में की गई घोषणाआें पर काम शुरू नहीं हो पाए हैं। बजट के अभाव में ये घोषणाएं कोरी साबित हो रही हैं। पीएमजीएसवाई के तहत विधानसभा क्षेत्र में पांच नई और दस पुरानी सड़कों का निर्माण किया जाना था, लेकिन इन सड़कों का अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। श्री द्रैक ने कहा कि रामपुर खंड की किन्नू-रूनपू, नानण-घराली, शरण-ढोई, राजपुरा-दरशाल, कूट-किन्फी, किन्नू-बघावट, खशधार-दरकाली, कूड़ीधार-कूनठ, नोगली-टनसेरी, ननखड़ी-बड़ोग, समेज-सरपारा के अलावा अन्य सड़कों का निर्माण और अपग्रेडेशन का कार्य अधर में लटका हुआ है। नाबार्ड और केंद्रीय सड़क निधि के तहत भी सड़कों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। नोगवैली के हजारों लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। करीब पांच वर्ष पूर्व 16 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हुई थी, लेकिन सरकार चार वर्ष में भी काशापाट-नोगवैली पेयजल योजना का काम सिरे नहीं चढ़ पाया है। वहीं डवारच-बठारा, सराहन-रावीं, बधाल-ज्यूरी, फांचा-गानवीं, कापटी-धार और कुंगलबाल्टी पेयजल योजनाआें के शिलान्यास होने के बाद भी इन पर काम शुरू नहीं हो पाए हैं। पीएस द्रैक ने कहा कि रामपुर क्षेत्र के बागबानों को मुख्यमंत्री से उनकी फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर कुछ राहत देने की उम्मीद थी, लेकिन मुख्यमंत्री किसान बागबान हित को लेकर मौन धारण किए हुए हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष शशि भूषण श्याम, अनिल चौहान, राजेश खूंद, भूपेश धीमान, श्याम लाल गुप्ता, सुधांशू कपूर, मनोज अग्रवाल और महेंद्र शैली के अलावा अन्य उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App