नन्हे भिखारियों पर शिकंजा

By: Jul 29th, 2017 12:07 am

newsचंबा – अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान बाल मजदूरी को रोकने के लिए चाइल्डलाइन, सीडब्ल्यूसी, डीएसीपीयू, पुलिस व श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने शहर का औचक्क निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के सामने बाल मजदूरी का कोई मामला सामने नहीं आया। इस निरीक्षण दौरान शहर में भीख मांग रहे बच्चों को रोककर पूछताछ की गई। और बच्चों से भीख मंगवाने को लेकर माता-पिता को फटकार लगाई। शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष एडवोकेट अरुण शर्मा, सीडब्ल्यूसी सदस्य रिपु शमन, अंजना, विघा, डीसीपीओ डा. पीके गुप्ता, चाइल्डलाइन के समन्वयक कपिल शर्मा, काजू राम व ममता, डीसीपीयू के रिंकू शर्मा व रमन शर्मा, पुलि विभाग के आरक्षी सोहन लाल और लेबर इंस्पेक्टर अमित कुमार की संयुक्त टीम ने मिंजर मेले के दौरान सजी दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्था जांची। इस टीम ने निरीक्षण के दौरान फिलहाल बाल मजदूरी का कोई मामला नहीं पकड़ा, लेकिन चौगान में भीख मांग रहे छोटे-छोटे बच्चों को रोककर माता- पिता के बारे में जानकारी हासिल की। इस टीम ने बच्चों के माता-पिता को बच्चों से भीख मंगवाने को लेकर फटकार लगाने के साथ-साथ उनकी काउंसिलिंग भी की। चाइल्डलाइन टीम के समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान बाल मजदूरी को रोकने के लिए कडे प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी शहर के विभिन्न हिस्सों के औचक्क निरीक्षण का सिलसिला जारी रहेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App