नादौन की गली में मिट्टी भरने से आवाजाही ठप

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

नादौन —  ज्वालाजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय बीएसएनएल कालोनी के पास एसडीएम कालोनी की ओर जाने वाली गली में मिट्टी भरने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। स्थानीय लोगों राजेश्वर सिंह, दिनेश, मुनीष, चमन, रमेश, अरुण, विजय, कुलदीप, प्यार चंद आदि ने बताया कि वार्ड नंबर चार में स्थित इस गली में पास की पहाड़ी से बरसात के दिनों में भारी मात्रा में मिट्टी बहकर आती है। इस कारण न केवल यहां गली के दोनों ओर बनी नालियां अवरुद्ध हो जाती है, बल्कि संपर्क मार्ग पर भी आवाजाही कठिन हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस बार भी वर्षा के कारण इस गली में मिट्टी भर चुकी है। इससे हर वर्ष की तरह इस बार भी यहां रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोगों ने बताया कि इस समस्या बारे वह कई बार प्रशासन तथा सरकार को लिखित तौर पर शिकायतें कर चुके हैं, परंतु अभी तक भी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने मांग की है कि इस समस्या से उन्हें निजात दिलाई जाए। इस संबंध में नगर पंचायत सचिव पीसी बतरा ने बताया कि समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App