नाबालिग से रेप पर अब चंबा झुलसा

By: Jul 31st, 2017 12:04 am

समुदाय विशेष के लोगों ने पीटे सरकारी अध्यापक; गुस्साए लोगों ने लगा दी दुकानों में आग, थाने पर पथराव

newsचुराह —  बिटिया से दुराचार व मर्डर का कोटखाई मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है और चंबा का तीसा उपमंडल भी एक नाबालिग से रेप के केस में झुलसने लगा है। यहां तक कि मामले ने सांप्रदायिक सौहार्द को भी चोट पहुंचाई है।  दरअसल तीसा उपमंडल में नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार के मामले के बाद शनिवार को कथित तौर पर अध्यापकों के साथ मारपीट करने को लेकर दो समुदायों में तनाव गहरा गया। रविवार को अध्यापकों के साथ मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने तीसा पुलिस थाना का घेराव करते हुए जोरदार तरीके से हल्ला बोला। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाना पर पथराव करने के साथ-साथ भंजराडू बाजार में समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़-फोड़ करते हुए दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया। मामले की नाजकुता को भांपते हुए दोपहर बाद डीसी सुदेश मोख्टा और एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर भी तीसा पहुंचे। जानकारी के अनुसार गत दिनों समुदाय विशेष की एक नाबालिग छात्रा के साथ अध्यापक द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया था, जोकि इन दिनों पुलिस रिमांड पर चल रहा है। इसी बीच शनिवार को संबंधित स्कूल की एसएमसी कमेटी ने एक आपात बैठक कर मामले की जांच के साथ स्टाफ के तबादले की मांग का प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को सौंपा था। इसी दौरान गुस्साए ग्रामीणों संग समुदाय विशेष के एक नेता ने कथित तौर पर स्टाफ के सदस्यों के साथ मारपीट भी कर डाली। इस बात का पता चलते ही बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने अध्यापकों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार रात एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए पथराव कर डाला। भंजराडू में उपजे तनाव के मद्देनजर मुख्यालय से शनिवार रात्रि ही एडीएम बलवीर ठाकुर व एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। रविवार सुबह फिर लोगों ने अध्यापकों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तीसा थाना परिसर के बाहर नारेबाजी आरंभ कर दी। इस दौरान समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़-फोड़ व आग लगाने के अलावा लोगों ने थाना परिसर में पथराव आरंभ कर दिया। बहरहाल, नाबालिग छात्रा से दुराचार की घटना के बाद अध्यापकों के साथ मारपीट को लेकर बहुसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने से उपमंडल का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।

मुख्यमंत्री ने दिए मामले की जांच के आदेश

चंबा — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि तीसा में रविवार को घटी घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में किसी के साथ रियायत नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि तीसा में रविवार को घटी घटना के पीछे भाजपा का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता। केंद्र में सत्ता हथियाने के लिए भाजपा ने पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे मंदिर के नाम पर करवा दिए थे तो अब प्रदेश में भी वह ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देने की मंशा पाले हुए है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App