नाम का एमसी वार्ड है सुल्तानपुर

By: Jul 22nd, 2017 12:05 am

चंबा  —  नगर परिषद चंबा के तहत आने वाला सुल्तानपुर वार्ड पंचायत स्तर से ऊपर नहीं उठ पाया है। नाम के एमसी वार्ड में लोगों को आज भी पंचायत स्तर पर मिलेनी वाली सुविधाओं से अधिक एक भी सहूलियत नहीं मिल पा रही है। विकास के नाम पर बैकफुट पर जा रहे वार्ड की दुर्दशा को देख मौहल्लावासियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप वार्ड में लोगों को आ रही विभिन्न तरह की समस्याओं का सॉलयूशन मांगा है। मौहल्ला वासी धन्नी निरमला, सुलक्शना, कमला देवी सहित कई लोगों का कहना है कि एमसी के तहत आने वाला वार्ड में स्वच्छ भारत मिशन की पोल खुल रही है। वार्ड में कही भी पब्लिक टायलट नहीं बन पाने से क्षेत्र में बसने वाले प्रवासी एंव अन्य लोगों ने खुले में शौच कर वातावरण को पुरी तरह से खराब कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर वार्ड अभी तक सीवरेज सुविधा से नहीं जुड़ पाया है। वार्ड में कुडे़ दान की उचित व्यवस्था न होने से लोगों ने नालियों को ही कचरे का घर बना दिया है। रास्तों की उचित तरके से मैंटेनेस न होने बुजुर्गों एवं महिलाओं सहित आम जन को हिचकोले खाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। जगह जगह लीक हो रही पीने की पानी की पाई से लोगों के घरों तक सप्लाई पहुंचने से पहले मार्ग में ही पानी बह रहा है। जिससे गर्मी के दिनों में लोग पनिहारों बावडि़यों से पानी लकार अपनी प्यास बुझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में फटी पुरानी पाईपों से गंदला पानी घरों तक पहुंच रहा है जिससे कई तरह की बिमारियों का खतरा पैदा होने की अशंका बन रही है। उन्होंने उपायुक्त से मौहल्ले में लोगों को आ रही विभिन्न तरह की समस्यो को जल्द हल ढूंढने की गुहार लगाई है ताकि लोग को भी एमसी की तर्ज पर सुविधाओं का लाभ मिल सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App