नालागढ़ में बारिश ने धोए 80 लाख

By: Jul 4th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी को मानसून की बारिश से अभी तक करीब 80 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है, जिसमें विभाग के अंतर्गत आने वाली कई सड़कें टूटने के साथ-साथ ल्हासे आने से सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। हालांकि अभी तो मानसून की ही यह बारिश हो रही है, जबकि मानसून आने को है, ऐसे में आने वाले समय में बरसात की लगने वाली झड़ी से नुकसान का आंकड़ा इससे अधिक हो जाएगा। अभी तक बीबीएन में ज्यादा बारिश नहीं हुई है,लेकिन जितनी भी बारिश हुई है उससे बीबीएन की सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। विभाग ने बारिश से हुए क्षतिग्रस्त मार्गों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट आला अधिकारियों को प्रेषित कर  दी है। जानकारी के अनुसार मानसून की दस्तक से ही पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर मलबा गिरने, ल्हासा गिरने, डंगा टूटने, पुली गिरने आदि के मामले आने शुरू हो गए हैं। अभी तक पीडब्ल्यूडी को 80 लाख 25 हजार रुपए की चपत लग चुकी है। विभाग के अनुसार सबसे अधिक नुकसान शिमला-कुनिहार-रामशहर-नालागढ़ मार्ग को हुआ है, जहां 26 लाख रुपए के नुकसान का आकलन लगाया गया है। यह मार्ग राजधानी को जोड़ने वाला है और यहां से भारी संख्या में लोगों का भी आवागमन लगा रहता है। बरसात में अब तक शालाघाट-अर्की-कुनिहार-बरोटीवाला मार्ग को दो लाख, बद्दी-बरोटीवाला मार्ग को तीन लाख 45 हजार, नालागढ़-दभोटा-भरतगढ़ मार्ग को 10 लाख, बद्दी-साई मार्ग को तीन लाख 45 हजार, सुन्ना-नेरली मार्ग को दो लाख, कुमारहट्टी-मित्तियां मार्ग को छह लाख, भुड्ड-पट्टा-गुल्लरवाला-घरेड़ मार्ग को 40 हजार, मानपुरा-धर्मपुर मार्ग को 50,000, स्वारघाट-रामशहर रोड को दो लाख, रामशहर-चमदार लूणा को पांच लाख, गोलजमाला-गुज्जरहट्टी को 12.50 लाख, मंगताप्लासी-माजरा को 2.50 लाख, राजपुरा-खेड़ा को 2.50 लाख, झिड़ीवाला-महादेव-आदूवाल को 1.25 लाख का नुकसान पहुंचा है। लोनिवि विभाग नालागढ़ के एक्सईएन संजीव अग्निहोत्री ने बताया कि बरसात में अभी तक करीब 80 लाख 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है, जिसकी विभाग ने रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App