नालियां चकाचक, अब नहीं सताएगी बरसात

By: Jul 14th, 2017 12:07 am

newsकुठेड़ा – प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपते ही लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया। विभाग ने गुरुवार को कुठेड़ा पंचायत के अंतर्गत कुठेड़ा-तलवाड़ा सड़क पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के समीप बंद पड़ी नालियों को खोल दिया। नालियों की साफ-सफाई करके उन्हें दुरुस्त कर दिया। लोक निर्माण विभाग के इस काम के बाद स्थानीय लोगों ने ‘दिव्य हिमाचल’ तथा विभागीय अधिकारियों का आभार जताया। जानकारी के मुताबिक उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली कुठेड़ा पंचायत के अंतर्गत कुठेड़ा-तलवाड़ा सड़क पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई नालियां कई सालों से बंद पड़ी थीं, जिसके कारण बारिश में अकसर पानी सड़क पर बहता रहता था। स्कूल से लेकर अस्पताल चौक तक लोक निर्माण विभाग ने जो नालियों का निर्माण किया था। उनका सही रखरखाव न होने से सारा पानी सड़कों पर बहता रहता था, जिससे अस्पताल रोड से कुठेड़ा स्कूल तक की यह सड़क खड्डनुमा बन जाती थी व रोड के ऊपर छोटे-छोटे पत्थर व बजरी बिखर जाती थी। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को सड़क से गुजरने में  परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ज्ञात रहे कि जहां यह पक्की नाली टूटी पड़ी थी, वहां विभाग दारा रिहायशी मकान को सुरक्षा दीवार दी थी। इसके पास पानी रुकने के कारण खतरा मंडरा रहा था।

सात जुलाई के अंक में छपी थी दिक्कत

newsइस समस्या को  प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने सात जुलाई के अंक में प्रमुखता से उठाया था। जिस पर हरकत में आए विभाग ने कई सालों से बंद पड़ी टूटी नालियों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों विनोद, राजकुमार, अशोक, पवन, सन्नी ,किरण, भाग सिंह, अनिल, रतन लाल, हंस राज, शिल्पा, खेम लता, कमला व विद्या सहित अन्यों ने ‘दिव्य हिमाचल’ तथा लोक निर्माण विभाग कुठेड़ा का आभार जताया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App