निचला तराला आज भी सड़क से महरूम

By: Jul 10th, 2017 12:05 am

आनी  —  पंचायत बुच्छैर का दुर्गम गांव निचला तराला, जिसकी आबादी 250 के करीब है, आजादी के  सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से वंचित है, जिससे ग्रामीणों का जीवन आज भी मुश्किलों भरा है और उनमें भारी रोष है। तराला गांव पहुंचने के लिए आज भी समासर से डेढ़ घंटे की खड़ी चढाई चढ़नी पड़ती है। आज भी वहां के ग्रामीणों को अपना  सामान व  नकदी फसल मुख्य सड़क तक लाने के लिए घोडों-खच्चरॉ पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे उनका समय व पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। तराला गांव, जहां आलू, मटर व लहसुन तैयार करने में अग्रणी है, वहीं सेब तैयार करने में भी काफी आगे है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां विकास कार्य के नाम पर कोरे वादे ही ज्यादा हुए। नेता व सरकार में बैठे नुमाइंदे लोगों को गुमराह करने का काम करते आ रहे हैं। निचले तराला के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग को सड़क बनाने के लिए जमीन की गिफ्टडीड भी सौप दी है, फिर भी  विभाग ढील बरत रहा है, जिसके संदर्भ में मुख्यमंत्री तक को भी ज्ञापन  दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई ग्रामीणों ने  स्थानीय विधायक पर भी कोताही बरतने व उनकी अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं। पांच किलोमीटर लंबी इस सड़क को तैयार करने के लिए ग्रामीण कई बार एसडीओ दलाश के चक्कर काट चुके हैं, पर हर बार उन्हें कोई न कोई बहाना बनाकर टाल  दिया जाता है। इस बारे में विधायक खूब राम आनंद का कहना है कि यह सड़क अनुसूचित जाती घटक योजना के तहत डाली गई है, जिसके लिए एक करोड़ 87 लाख का एस्टीमेट बनाया गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App