निफ्टी ने छुए दस हजार

By: Jul 26th, 2017 12:06 am

शेयर बाजार खुलते ही धमाल, पर नहीं टिक पाई तेजी

newsमुंबई — एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत के दम पर नए शिखर पर खुलने वाले घरेलू शेयर बाजार दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफा वसूली के दबाव में पूरे दिन उतार-चढ़ाव से होते हुए अंततः मामूली गिरावट में बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार कारोबार के दौरान दस हजार अंक के जादुई अंक को छूने में कामयाब रहा। अधिकतर एशियाई बाजारों के हरे निशान में रहने का लाभ भी घरेलू शेयर बाजार को मिला। निफ्टी 44.15 अंक की तेजी के साथ 10010.55 अंक पर खुला और खुलते ही 10011.30 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। मुनाफा वसूली के दबाव में एक समय यह 9949.10 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी फिसल गया था। हालांकि कारोबार की समाप्ति पर यह सोमवार के मुकाबले महज 0.02 प्रतिशत यानी 1.85 अंक की गिरावट के साथ 9964.55 अंक पर रहा। यूरोप में आरंभिक कारोबार में अधिकतर शेयर बाजारों के लाल निशान में रहने से भी घरेलू स्तर पर उत्तरार्द्ध में निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 104.84 अंक की छलांग लगाता हुआ 32350.71 अंक पर खुला और खुलते ही 32374.30 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के दबाव में यह भी 32196.86 अंक के दिवस के निचले स्तर तक फिसल गया था, लेकिन बाद में नुकसान कुछ कम करते हुए अंततः 0.05 प्रतिशत यानी 17.60 अंक की गिरावट में 32228.75 अंक पर बंद हुआ। दूरसंचार और धातु समूहों में निवेशकों ने सबसे ज्यादा विश्वास दिखा, जबकि इंडस्ट्रियल्स और पूजीगत वस्तुओं के समूहों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई। सेंसेक्स में ल्युपिन ने सबसे ज्यादा करीब दो प्रतिशत का नुकसान उठाया। टाटा मोटर्स के शेयर भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा लुढ़के, वहीं एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 1.94 प्रतिशत और भारती एयरटेल 1.76 प्रतिशत चढ़े। बीएसई में कुल 2842 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1466 के शेयर गिरावट में 1209 के बढ़त में और 167 के अपरिवर्तित बंद हुए। छोटी और मझौली कंपनियों के सूचकांकों में ज्यादा तेजी रही। विशेषकर निवेशकों ने मझौली कंपनियों की जमकर लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत की बढ़त में 15312.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.12 प्रतिशत की बढ़त में 16054.25 अंक पर पहुंच गया। अधिकतर एशियाई बाजार हरे निशान में रहे

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App