निशाने पर कांवड़ यात्रा

By: Jul 7th, 2017 12:04 am

श्रद्धालुओं पर मंडरा रहा है आतंकी हमले का खतरा, अलर्ट जारी

newsनई दिल्ली— सावन महीने में शुरू होने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने इस बात की सूचना देते हुए यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी पुलिस अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के कांवड़ रूट पर विशेष निगरानी को कहा गया है। इस अलर्ट के बाद सभी राज्यों की पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, कांवड़ यात्रा के दौरान आतंकी अपना निशाना बना सकते हैं। आतंकी भगवा भेस में यात्रा में शामिल होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इतना ही नहीं ट्रक या बस जैसी बड़ी गाड़ी को यात्रियों की भीड़ पर चढ़ा सकते हैं। चारों राज्यों में यात्रा के दौरान असामाजिक तत्त्वों पर नजर रखते हुए सभी जगहों पर अधिकारियों को दौरा करने के आदेश दिए गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। बता दें कि कावंड़ यात्रा में हर साल सावन महीने में की जाती है। लाखों की तादाद में लोग पैदल जाकर पवित्र गंगाजल लाते हैं। पवित्र जल से शिवरात्रि के दिन अपने घर के पास स्थित शिव मंदिर में लिंग का अभिषेक किया जाता है। दिल्ली, यूपी और आसपास के राज्यों में रहने वाले लोग उत्तराखंड के हरिद्वार से जल लेकर आते हैं। वहीं, बिहार और पूर्वांचल के लोग सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल ले जाकर अभिषेक करते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App