नॉर्थ कंट्री मॉल में सतिंद्र सरताज का धमाल

By: Jul 26th, 2017 12:04 am

मोहाली – जाने माने सूफी गायक, कवि, लेखक से अभिनेता बने सतिंद्र सरताज ने नॉर्थ कंट्री मॉल खरड में आर्यन्स ग्रुप ऑफ कालेजिस व एटलस आउटडोर कंपनी द्वारा आयोजित लाइव इन कनर्स्ट में कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ट्राई सिटी और दूर दराज के क्षेत्रों के हजारों लोगों ने इस सूफी नाइट में भाग लिया। इस अवसर पर आर्यन्स ग्रुप ऑफ कालेजिस के चेयरमैन डा. अंशु कटारिया और एटलस आउटडोर मीडिया के एमडी इशप्रीत सिंह विक्की भी उपस्थित रहे। सरताज ने अपने ‘साई’ के शांत गायन के साथ लोगों का मनोरंजन किया। उन्होंने अपने कई हिट गीत भी गाए जैसे कि ‘चीरे वालया’, ‘पानी पंजा दरयावां वालां’, ‘जीकर तेरा’, ‘आखिरी अपील’, ‘मौला जी’, ‘निक्की जिही कुड़ी’ आदि। अपनी पहली हालीवुड मूवी ‘दि ब्लैक प्रिंस’ से भी उन्होंने ‘चन्ना’, ‘वीर’ आदि गीत भी गाए। सरताज ने कहा कि मुझे हमेशा ही लोगों का प्यार मिला है, जिसे देखकर मै काफी खुश हूं। डा. अंशु कटारिया द्वारा सतिंद्र सरताज को उनके बेहरतीन कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App