नौ करोड़ 85 लाख से होंगे विकास कार्य

By: Jul 27th, 2017 12:05 am

बिझड़ी —  उपमंडल बड़सर की सड़कों के दिन अब फिरने वाले हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र की सड़कों पर पवर ब्लॉक  लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र की सड़कों पर इंटर लाकिंग पेयवर ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू होते ही स्थानीय लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सड़कों पर ब्लाक्स लग जाने से निश्चित तौर पर पानी की वजह से बार-बार खराब होने वाली सड़कों की समस्या से निजात मिलेगी। जानकारी के अनुसार उपमंडल की सड़कों पर कई स्थान ऐसे हैं, जहां पर हर वक्त पानी रुका रहने के चलते सड़कें बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती थीं, यहां तक कि कई बार उक्त स्थानों पर टायरिंग करने के उपरांत कुछ समय के बाद ही सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती थीं। विभागीय अधिकारियों ने इस सारे मामले को  सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल के ध्यानार्थ लाया। मामला सीपीएस के पास पहुंचते ही उन्होंने इस सारे मामले को प्रदेश सरकार व विभाग के आलाधिकारियों के समुख रखा। सहायक अभियंता अरविंद लखनपाल ने बताया कि मैहरे से गारली, बिझड़ी सड़क मार्ग पर बल्याह के पास से पेयवर ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उनका यह भी कहना है कि  इस कार्य पर लगभग नौ करोड़ 85 लाख के करीब धन राशि खर्च की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App