न्यायिक हिरासत में भेजा आरोपी आशीष

By: Jul 27th, 2017 12:05 am

सीबीआई ने की पूछताछ, बाकी चार अन्य से भी सवाल-जवाब

NEWSशिमला, ठियोग— कोटखाई प्रकरण के एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी आशीष चौहान को बुधवार को अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। उधर, बाकी चार आरोपियों से सीबीआई पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में एक आरोपी आशीष चौहान को  बुधवार को ठियोग की अदालत में पेश किया था। सीबीआई ने आरोपी आशीष चौहान से पूछताछ करने के बाद शाम के समय कोर्ट में पेश किया। बताया जा रहा है कि सीबीआई की ओर से दलील दी गई कि इस मामले में आशीष चौहान से पूछताछ की जा चुकी है, ऐसे में उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने बीते दिनों पांच आरोपियों को अदालत में पेश कर अपनी कस्टडी में लिया था। इनमें आशीष चौहान (29) के अलावा पिकअप चालक राजेंद्र सिंह ऊर्फ राजू (32),  सुभाष सिंह बिष्ट (42) गढ़वाल, लोकजन उर्फ छोटू (19) नेपाली, दीपक ऊर्फ दीपू (38) गढ़वाली शामिल हैं। इन सभी को अदालत में सीबीआई कस्टडी में भेजा था। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने बुधवार को सभी से पूछताछ की, इनमें आशीष चौहान भी शामिल था। इसके बाद जांच एजेंसी को लगा कि इसकी कस्टडी की जरूरत नहीं है, यही वजह है कि उसको अदालत ने न्यायिक हिरासत में लिया है। जानकारों के अनुसार इस मामले में बाकी चार आरोपियों राजू,  सुभाष सिंह, लोकजन उर्फ छोटू व दीपक उर्फ दीपू अभी जांच एजेंसी की कस्टडी में हैं।

आशीष ने पुलिस को नहीं बताया था

ठियोग से एसीजीएम हरमेश कुमार ने आरोपी आशीष को अगली पेशी में सेशन कोर्ट में पेश होने को कहा है। आशीष इस केस में इकलौता ऐसा व्यक्ति है, जो महासू के हलाइला का स्थानीय निवासी है। आशीष पर इस केस में आरोप है कि उसे घटना का पता था, लेकिन उसने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। बुधवार को सीबीआई की एक टीम हलाइला गई थी, हालांकि इसके बारे में किसी को भनक नहीं लग पाई। बहरहाल, आशीष को लेकर सीबीआई ने कहा है कि जो उससे पूछना था, वह पूछ लिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App