पंगेबाज एनआरआई पर कसें नकेल

By: Jul 22nd, 2017 12:02 am

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कनाडा सरकार से की मांग

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कनाडा सरकार से भारत में फूट डालने एवं बखेड़ा करने के लिए कनाडा की धरती को इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे कट्टरपंथी तत्वों पर नकेल कसने का अनुरोध किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने यह मसला जालंधर में जन्मे कनाडा के संसद सदस्य रमेशवर सिंह संघा के साथ दिल्ली में शुक्रवार को हुई बैठक में उठाया। कैप्टन ने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों समेत ऐसे तत्वों का कनाडा के राजनीतिक माहौल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ सका और यह लोग भारत के लोगों को फुसला कर यहां का माहौल खराब कर सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि बदकिस्मती से कट्टरपंथी सोशल मीडिया का प्रयोग कर भारत में फूट डालने वाले संदेशों का प्रसार करने में सफल हुए हैं। कनाडा सरकार को ऐसी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे लोग सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक मंचों का दुरुपयोग न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब को पुनः पैरों पर खड़ा करने के लिए उद्योग और निवेश को सूबे में लाने के लिए यत्न कर रही है, लेकिन भारत से बाहर बैठे कट्टरपंथियों के नापाक इरादे उनके प्रयासों को प्रभावित कर सकते हैं। कैप्टन सिंह ने प्रवासी भारतीयों के हित सुरक्षित रखने के लिए मदद देने का वायदा किया। मुख्यमंत्री ने संसद सदस्य को बताया कि उन्होंने प्रवासी भारतीयों के लिए अदालतें स्थापित करने का प्रस्ताव चीफ  जस्टिस के पास पहले ही पेश किया हुआ है और उनकी सरकार अब इसको पूर्व सैनिकों के लिए स्थापित की गई अदालतों का हिस्सा बनाने पर विचार कर रही है, क्योंकि प्रवासी भारतीयों के इतने ज्यादा मामले नहीं होते कि अलग अदालतें बनाई जाएं। भारत और कनाडा के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे संघा ने कहा कि मिलकर काम करना दोनों मुल्कों के हित में है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App