पंजाबी तरानों पर झूमा चंबा

By: Jul 29th, 2017 12:07 am

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में बब्बू मान ने नचाया पंडाल, चंबियाली सुरों का भी बिखरा जादू

newsnewsचंबा- अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की छठी सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह से पंजाबी सिंगर बब्बू मान के नाम रही। उन्होंने पंडाल में बैठे लोगों को अपने गीतों के माध्यम से झूमने पर मजबूर कर दिया। बब्बू मान ने मंच संभालते ही पंजाबी गीतों की झड़ी लगा दी। बब्बू मान के मंच पर कदम रखते ही पंडाल में बैठे दर्शकों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। बब्बू मान ने निंदरा नि औंदीयां, जिप्सी काली, सिंह मारदे ठोकर, सौंण दी झड़ी नी लगी सौंण दी झड़ी मित्रा दी छतरी, टच बुड टच बुड, पिंड प्यारा लगदा, छल्ला, जुगनी, रब न करे, लोका ने पिती, टुबका टुबका जैसे गाने गाकर भीड़ में बैठे युवाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। पहले की तरही छठी संध्या का आगाज भी परंपरागत कुंजड़ी मल्हार से हुआ। राजेंद्र एंड पार्टी रवि कुमार पंकज शर्मा नितिन कुशाला एवं शिल्प ने भी अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का मनोरंज किया। इसके अलावा पहाड़ी सिंगर पूनम चौहान, मीना राठौर, संजय राजू एवं सरस्वती म्यूजिक गु्रप चंबा ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी। चंबा के स्थानीय प्रसिद्ध गायक काकू राम ने भी चंबीयाली ओर फिल्मी गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया। छठी संध्या में प्राइम टाइम में शुभ सिस्टर द्वारा जोरदार प्रस्तुति पेश की गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App