पक्का न किया, तो आंदोलन

By: Jul 21st, 2017 12:05 am

बिलासपुर – जिला अंशकालीन जलवाहक संघ ने शिक्षा विभाग पर उनकी नियमितीकरण में जान बूझकर देरी करने का आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की लेटलतीफी की वजह से उन्हें उनके हक से वंचित रखा जा रहा है। झंडूता ब्लाक प्रधान विजय राम के साथ ही मस्त राम, वीरेंद्र कुमार, राजकुमार, राकेश कुमार, चैन सिंह, छबील दास व अन्य ने कहा कि विभाग द्वारा जिला भर के लगभग 137 जलवाहकों को नियमित कर दिया गया है, लेकिन विभाग द्वारा लंबे समय के बाद भी अन्य नियमित होने वाले जलवाहकों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जलवाहकों को नियमित करने के लिए फरवरी माह में अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण गरीब जलवाहकोें को उनका हक सही समय पर नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण उन्हें विभाग की लापरवाही का शिकार होना पड़ रहा है। लगभग पांच माह बीत जाने के बाद भी सभी जलवाहकों को नियमित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग बिलासपुर को सभी जलवाहकों ने अन्य विभाग में जाने ंके लिए आवेदन पत्र भर कर शिक्षा उपनिदेशालय बिलासपुर में सभी खंडों के पत्र जमा करवा दिए गए हैं। इसके बावजूद जलवाहकों को नियमित नहीं किया जा रहा है।

25 तक अल्टीमेटम

उन्होंने सरकार व विभाग से मांग की है कि 25 जुलाई से पहले सभी जलवाहकों को नियमित किया जाए। अगर समय रहते जलवाहकों को नियमित नहीं किया जाता है, तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व विभाग की होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App