पटना एयरपोर्ट पर लालू राबड़ी की डायरेक्ट एंट्री बंद

By: Jul 23rd, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना हवाई अड्डे पर विमान तक अपनी कार ले जाने की सुविधा वापस ले ली गई है। नागर विमानन मंत्रालय ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) को लिखे गए एक पत्र में यह सुविधा वापस लेने का निर्देश दिया है। श्री यादव रेल मंत्री के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। उन्हें तथा राबड़ी देवी को पहली अगस्त, 2009 को जारी विमानन सुरक्षा सर्कुलर के जरिए बिहार की राजधानी पटना में अपनी कार में बोर्डिंग के लिए विमान तक जाने और लैंडिंग पर वापसी के लिए उनकी कार विमान तक ले जाने की अनुमति दी गई थी। मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि अब यह निर्णय लिया गया है कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को दी गई अनुमति वापस ले ली जाए। तदनुसार, बीसीएएस से अनुरोध है कि वह इस संबंध में सभी संबद्ध एजेंसियों को निर्देश जारी करे। श्री यादव और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति रखने और कालाधन को सफेद करने का आरोप है। इस संबंध में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय तथा केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पटना, दिल्ली और गुरुग्राम समेत विभिन्न स्थानों पर उनके ठिकानों पर छापामारी भी की थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App