पर्यटन निगम का कैफेटेरिया शुरू

By: Jul 1st, 2017 12:05 am

ऊना —  ऊनावासियों की चिरलंबित मांग को पूरा करते हुए प्रदेश पर्यटन निगम के सौजन्य से इंदिरा स्टेडियम में कैफेटेरिया कम वे-साइड एमिनिटिस केंद्र का मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यटन विकास निगम के इस केंद्र को जनता को समर्पित किया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस केंद्र के खुलने से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को सुविधाएं प्राप्त हो पाएंगी। इससे पहले हिमाचल पर्यटन विकास निगम के निदेशक वीरेंद्र धर्माणी ने पूजा-अर्चना की। वीरेंद्र धर्माणी ने बताया कि कैफेटेरिया में छह लोगों के स्टाफ की तैनाती की गई है। कैफेटेरिया व वे-साइड एमिनिटिस केंद्र में पर्यटकों व यात्रियों को सुविधाएं प्राप्त होंगी। केंद्र में पर्यटकों के लिए राज्य के पर्यटन केंद्रों के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी, वहीं जहां से टूरिज्म विभाग के अन्य स्थानों के लिए बुकिंग सुविधा भी मिलेगी, वहीं पर बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क भी विकसित किया गया है। इसमें झूले व स्लाइडस लगाए गए हैं।  कैफेटेरिया में ब्र्रेकफास्ट, लंच व डिनर सुविधाएं मिलेंगी, वहीं, चाय, कॉफी, कोल्ड डिं्रक्स, स्नेक्स व अन्य विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी उपलब्ध होंगे। लोगों की सुविधा के लिए सेल्फ सर्विस काउंटर भी उपलब्ध होंगे, जिसमें चाय, कॉफी, स्नेक्स की वेंडिंग मशीनें होंगी। उन्होंने कहा कि जहां पर किटी, पार्टिज, रिंग सेरेमनी व अन्य पार्टियों का आयोजन भी किया जा सकेगा। कार्यक्रम में विकास निगम के निदेशक व जिला कांग्रेस प्रधान वीरेंद्र धर्माणी, उपायुक्त ऊना विकास लाबरू, एसडीएम पृथीपाल सिंह, सीएमओ डा. प्रकाश दड़ोच, डा. निखिल शर्मा, नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन शिव कुमार सैणी, ऊना ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हजारी लाल धीमान, कालेज प्राचार्य त्रिलोक चंद, पर्यटन निगम धर्मशाला क्षेत्र से डीजीएम अनिल महाजन, ऊना कैफेटेरिया इंचार्ज कुश लता, डीएसओ एमपी भराडिया सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App