पशुओं के इलाज को 55 नवस्नातक तैयार

By: Jul 11th, 2017 12:01 am

पालमपुर —  प्रदेश कृषि विवि के तहत डा. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में 55 नवस्नातकों ने शपथ ग्रहण की। वैटरिनरी कालेज के 27वें बैच में 26 छात्राओं व 29 छात्रों ने शपथ ग्रहण की। साथ ही 1986 में स्थापित वैटरिनरी कालेज से पढ़कर निकलने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा 740 हो गया है। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डा. एनएस राठौर ने कहा कि देश के समग्र कृषि विकास में पशु चिकित्सा विज्ञान से जुड़े वैज्ञानिकों को सक्रिय भूमिका निभानी है। किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों में पशु उत्पादकता में बढ़ावा महत्त्वपूर्ण रोल अदा कर सकता है। कृषि विवि के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने प्रतिस्पर्धा के दौर में युवाओं से उत्कृष्टता को ध्यान में रखकर काम करने का आह्वान किया। वहीं वैटरिनरी कालेज के डीन डा. आरके अग्निहोत्री ने नवस्नातकों को शपथ दिलाई। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डा. एनएस राठौर ने नवस्नातकों को इंटर्नशिप सर्टिफिकेट प्रदान किए।

अधिवेशन 29 से

सुंदरनगर – अखिल भारतीय तेली साहु महासभा 29 व 30 जुलाई को सुंदरनगर में राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन करने जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई एवं अखिल भारतीय तेली साहु महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रह्लाद मोदी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय दत्त क्षीर सागर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ से तीन सांसद एवं असम से एक सांसद विशेष तौर से शिरकत करेंगे। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ असम समेत संबंधित राज्यों में मंत्री व विधायक पदों पर आसीन इस समुदाय के नेतागण भी इस समारोह की शान बढ़ाएंगे। जय सभा के प्रदेशाध्यक्ष निक्का राम चौधरी ने दी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App