पहले शपथ तो लेने दो…हो जाएगी मीटिंग

By: Jul 18th, 2017 12:07 am

newsजोगिंद्रनगर- नगर परिषद जोगिंद्रनगर की अध्यक्ष निर्मला देवी ने नगर परिषद के किसी भी वार्ड में विकास कार्यों में भेदभाव को नकारा है। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में सभी वार्ड पार्षदों को विकास कार्यों हेतु 10-10 लाख रुपए आबंटित किए गए तथा इसमें भाजपा व कांग्रेस पार्षद को नहीं देखा गया व हर वार्ड को बराबर पैसा दिया गया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की एक वर्ष तक नियमित बैठकें हुईं, लेकिन जनवरी माह में नगर पंचायत के तत्कालीन कार्यकारी सचिव एवं तहसीलदार के सेवानिवृत्त होने व नए सचिव के  कार्यभार में देरी के कारण व उसके पश्चात अविश्वास प्रस्ताव के बाद पुन. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद अभी तक शपथ ग्रहण न हो पाने के कारण बैठक आयोजित नहीं हुई, जबकि सभी पार्षदों से कार्यों की सूची लेकर एस्टीमेट बनाए गए हैं। शपथ ग्रहण होने के दूसरे दिन ही बैठक बुला कर सभी एस्टीमेट पारित कर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नगर परिषद उपाध्यक्ष ने पार्षदों में आपसी सामंजस्य न होने के आरोपों को भी पूरी तरह नकारा व कहा कि नगर परिषद के सभी पार्षदों ने अपने-अपने स्वीकृत बजट से 50-50 हजार रुपए रैन बसेरा के अधूरे कार्य के लिए दिए व बकाया बचे चार लाख रुपए डाल कर रैन बसेरे का कार्य पूरा कर उसमें नगर परिषद का कार्यालय स्थापित किया। उन्होंने होटल ऊहल के समीप बनी कार पार्किंग के कार्य को भी संतोषजनक न बताते हुए उसके लिए बकाया बचे नौ लाख रुपए से उसका निर्माण पूरा करवाने व केंद्र सरकार से गांधी वाटिका के लिए आए 10 लाख रुपए से कार्य करवाने की बात कही। इस अवसर पर नगर पंचायत की उपाध्यक्ष संतोष कुमारी व पार्षद ओम प्रकाश बख्शी व रमेश कुमार उपस्थित रहे। नगर परिषद की अध्यक्ष द्वारा अन्य दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाने के प्रश्न पर अध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि वह बिना शपथ ग्रहण किए कार्यालय के अन्य पत्रों पर हस्ताक्षर तो कर सकती हैं, लेकिन बैठक नहीं बुला सकतीं। शपथ ग्रहण के बाद ही अब जोगिंद्रनगर में बैठक होगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App