पांवटा में बढ़ेगी पुलिस गश्त

By: Jul 8th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने सभी चौकी प्रभारियों और जांच अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में चोरियों को रोकने और नशे को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाएं। वह पांवटा उपमंडल के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग में बोल रहे थे। उपमंडल पांवटा साहिब में डीएसपी प्रमोद चौहान ने क्राइम की बैठक ली। इस बैठक में उपमंडल के तहत आने वाली सभी पुलिस चौकी के प्रभारियों व सभी जांच अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों व नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाने पर चर्चा की गई। डीएसपी ने सिंघपुरा चौकी के आईओ को विशेषतौर पर हिदायत दी कि वह रात और दिन में गश्त लगाएं। उन्होंने कहा कि सिंघपुरा चौकी प्रदेश की सीमा के साथ लगती है। इसके कारण चोर वहां से पांवटा साहिब में दाखिल होते हैं, जिन पर नजर रखना जरूरी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी आईओ को लंबित मामले इस महीने में निपटाने को भी कहा। इस दौरान उन्होंने शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सभी आईओ से सुझाव भी मांगे। इस दौरान पांवटा थाना के प्रभारी देवानंद गुलेरिया, सब-इंस्पेक्टर हरमेश चौधरी, सब-इंस्पेक्टर सेवा सिंह, माजरा चौकी प्रभारी एएसआई बीरू अहमद, एसएसआई रामआसरा, ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई अशोक कुमार, राजबन से हैड-कांस्टेबल रामकुमार, सिंघपुरा हैड-कांस्टेबल दलीप सिंह, हैड-कांस्टेबल दिनेश एवं अन्य पुलिस के जांच अधिकारी मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App