पांवटा में बाहती समुदाय से कांग्रेस टिकट को दावेदारी

By: Jul 30th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से बाहती समुदाय भी कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बाहती समुदाय का कोई नेता कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी कर रहा है। वरना यहां पर पिछले 30 सालों से तो बाहती समुदाय से सिर्फ भाजपा से ही दावेदारी होती आई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी सैल के महासचिव एवं जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी ने इस बार पांवटा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोंक दी है। उन्होंने गत दिन अपने समर्थकों के साथ बैठक कर इसका ऐलान भी कर दिया। अपने समर्थकों के साथ उन्होंने प्रदेश प्रभारी बने सुशील कुमार शिंदे से भी दिल्ली में मुलाकात की है। बाहती बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पिछली बार भी टिकट के लिए दावेदारी जताई थी। पिछली बार कांग्रेस ने सिख समुदाय के उम्मीदवार पर दांव खेला था, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2012 में कांग्रेस के बागी नेता किरनेश जंग ने चुनाव जीता था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त व भाजपा उम्मीदवार की हार हुई थी। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस बार बाहती समुदाय पर कांग्रेस दांव खेल सकती है। पांवटा में बाहती समुदाय का अच्छा वोट बैंक है। यदि जगदीश चौधरी को टिकट मिलता है तो बाहती समुदाय इसके लिए एकजुट हो सकता है। उनके समर्थकों का कहना है कि पांवटा सीट से जगदीश चौधरी निर्विवाद नेता है इसलिए इन पर सहमति बन सकती है। पिछले काफी समय से जगदीश चौधरी समाजिक कार्यों में भी भाग ले रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता हैं। वह अजौली पंचायत से ताल्लुक रखते हैं। गौर हो कि भारतीय जनता पार्टी  बाहती समुदाय से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारती रही है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी की काट जगदीश चौधरी हो सकते हैं। इसलिए इस बार कांग्रेस की बाहती उम्मीदवार पर भी नजरें टिकी हैं। जगदीश चौधरी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे हैं। इसके अलावा 35 साल तक शिक्षक के तौर पर विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App