पांवटा सिविल अस्पताल में चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं

By: Jul 11th, 2017 12:07 am

newsपांवटा साहिब -पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। कारण अस्पताल के अधिकतर चिकित्सकों के एक साथ छुट्टी व मीटिंग में जाना रहा है। सप्ताह के पहले ही दिन करीब 600 से 700 ओपीडी का जिम्मा अस्पताल में तैनात कुछ चिकित्सकों के ही हवाले रहा, जिससे हर डाक्टर के चैंबर के सामने मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गई। अधिकतर मरीज भीड़ देखकर निजी क्लीनिकों की ओर निकल पड़े। एमर्जेंसी ओपीडी में भी लंबी-लंबी लाइनों में लगे मरीज परेशान होते देखे गए। जानकारी के मुताबिक वैसे तो पांवटा सिविल अस्पताल में करीब 16 चिकित्सक हैं, लेकिन कुछ नाइट ड्यूटी, छुट्टी और कुछ के मीटिंग में जाने से अस्पताल में दो-तीन चिकित्सक ही रह गए। अब 700 ओपीडी को संभालना इन डाक्टर्स के लिए टेडी खीर साबित होता नजर आया, जिससे व्यवस्था चरमराती नजर आई। अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचे मरीज और तीमारदार गजेंद्र चौहान, तृप्ति ठाकुर, मोहम्मद अली, सोना सिंह, उजागर, सुनीता देवी, सुखा देवी और कल्पना आदि ने बताया कि यदि चिकित्सक छुट्टी या मीटिंग में हो तो उन्हें पहले अपने चैंबर के बाहर नोटिस लगाना चाहिए, ताकि लोग परेशान न हो, लेकिन ऐसा नहीं होता और लोग अस्पताल आकर परेशानी झेलते हैं। गौर हो कि पांवटा अस्पताल में चार विधानसभाओं से मरीज पहुंचते हैं जिसमें दुर्गम क्षेत्र शिलाई से भी मरीज आते हैं। सोमवार को भी दुर्गम क्षेत्र के मरीज परेशान होते देखे गए। बताया जा रहा है कि सोमवार को डाक्टर राजीव चौहान व डाक्टर अशोक कुमार ओपीडी में मौजूद रहे, जिनके चैंबर के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। उधर सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. संजीव सहगल ने बताया कि दो चिकित्सक नाहन बैठक में गए हैं और दो छुट्टी पर हैं। वहीं एक डाक्टर की ट्रांसफर हो गई है। एक डाक्टर नाइट ऑफ पर है। व्यवस्था बनाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App