पारनू में ग्रामीण के खाते से उड़ाए 1.83 लाख रुपए

By: Jul 19th, 2017 12:01 am

दाड़लाघाट  – दाड़लाघाट की पारनू पंचायत के तहत आने वाले घाट गांव में  देवराज को फेक कॉलर ने 1.83 लाख रुपए का चूना लगाया है। देवराज ने पुलिस थाना दाड़ला में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका सेविंग खाता पंजाब नेशनल बैंक दाड़ला में है। शनिवार को  017196418213 तथा 719616090584  से कॉल आई और कहा गया कि मैं बैंक के हैड आफिस से बोल रहा हूं, आपका एटीम ब्लॉक होने वाला है,अतः उसका नवीकरण करने हेतु आपसे कुछ जानकारी चाहिए। देवराज ने उसकी बातों में आकर उसे सारी जानकारी दे डाली । थोड़े समय बाद ही देवराज के मोबाइल पर क्रमशः  पैसा निकालने के मेसैज आने शुरू हो गए। यह गनीमत रही कि देवराज ने एकदम एटीएम बंद करवा दिया,लेकिन फिर भी एक पढ़ा लिखा युवक ठगों के झांसे में आकर 1,83,000 रुपए  गंवा बैठा। देवराज ने कहा कि अगले दिन जब वह पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा रहा था उस समय भी फेक कॉल आई और उसने पुलिस की बात उस ठग से करवाई। पुलिस से उसने कहा कि वह शिमला हैड आफिस से बोल रहा हूं जब ट्रू कॉलर माध्यम से छानबीन की गई तो वह नंबर बिहार का निकला। डीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि एटीएम की जानकारी किसी से  साझा नहीं करें ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App