पुजारी को बांध उड़ाए दस हजार

By: Jul 24th, 2017 7:14 pm

news ऊना – जिला मुख्यालय पर शनिवार रात्रि पांच घरों में हुई चोरी की वारदात के बाद रविवार रात को चोरों ने ऊना-नंगल हाई-वे पर रेलवे पुल के साथ स्थित धार्मिक स्थल में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जहां से चोर दस हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन व खाद्य सामग्री लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी अनुसार चार शातिरों ने आधी रात को मंदिर में सो रहे 63 वर्षीय पुजारी बाबा वीरू राम पर अचानक से हमला कर दिया। शातिरों ने पहले पुजारी बाबा पर डंडों से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद बाबा को चारपाई से बांधकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब स्थानीय लोग इस तरफ सैर करने आए तो चारपाई से बंधे बाबा को खोला। इसके बाद बाबा ने रात को हुई घटना के बारे में लोगों को बताया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया, लेकिन इसमें फिर वही कहानी बाबा ने पुलिस में कोई भी शिकायत देने से मना कर दिया। एसएचओ ऊना थाना सदर प्रकाश चंद ने कहा कि बाबा ने इस बारे में कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया। फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App