पुलिस अफसर बायोमीट्रिक से लगाएं हाजिरी

By: Jul 31st, 2017 1:00 am

newsशिमला  —  वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोमेश गोयल जब से पुलिस महानिदेशक बने हैं, तब से पुलिस विभाग भी चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहा है। पुलिस मुख्यालय में छोटे कर्मचारियों से लेकर बड़े अफसर अब समय के पाबंद दिख रहे हैं। यही नहीं, अब पुलिस मुख्यालय में अफसरों के लिए बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाना भी अनिवार्य किया गया है। नए पुलिस महानिदेशक ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। इससे सभी अफसर अब समय पर मुख्यालय पहुंच रहे हैं। पुलिस मुख्यालय में अब सभी अफसरों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी लगाना जरूरी बनाया गया है। इस बारे में नए पुलिस महानिदेशक ने आदेश जारी कर रखे हैं। हालांकि मुख्यालय में पहले मिनिस्ट्रियल स्टाफ, कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के कर्मचारी बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाते थे, लेकिन अब डीएसपी से ऊपर के भी अधिकारियों को बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। ऐसे में अब डीएसपी, एसपी, डीआईजी, आईजी, एडीजीपी और डीजीपी स्तर के अधिकारी भी मुख्यालय में बायोमीट्रिक मशीन में हाजिरी लगा रहे हैं। यही नहीं, पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल खुद भी बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी भर रहे हैं। इस हाजिरी का पूरा रिकार्ड रखा जा रहा और ऐसे में यदि नियमों में ढिलाई दी गई तो कार्रवाई तय है। अब यदि कोई अफसर देरी से आता है या किसी काम से जाता है, तो इसका भी लिखित रिकार्ड रखा जा रहा है। इससे अब सभी अधिकारी समय के पाबंद दिख रहे हैं। कर्मचारियों से लेकर अफसरों में भी सक्रियता बढ़ गई है।  यही नहीं, अब पुलिस अफसर वर्दी में नजर आ रहे हैं। सीआईडी को छोड़कर बाकी सभी अफसरों के लिए नियमानुसार वर्दी पहनना जरूरी है। हालांकि इस बारे में पहले से नियम हैं, लेकिन पुलिस मुख्यालय में अभी तक केवल सोमवार के दिन ही अधिकारी अकसर वर्दी में नजर आते थे। वहीं, अब रोजाना अधिकारी वर्दी में नजर आते हैं। यही नहीं, अब पौधारोपण जैसे कार्यों को अवकाश वाले दिन में करने के भी आदेश दिए गए हैं। पहले ऐसे काम कार्य दिवस के दौरान होते थे, लेकिन अब अवकाश वाले दिन ये काम पुलिस मुख्यालय द्वारा किए जा रहे हैं। इस तरह इस नई पहल से विभाग में लंबित मामलों के निपटारे में भी तेजी आई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App