पुलिस की मिलीभगत से ही हुआ कत्ल

By: Jul 20th, 2017 12:05 am

मंडी —  राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में बुधवार को एबीवीपी ने कालेज के विद्यार्थियों को लामबंद करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। इसमें कालेज के लगभग सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कोटखाई छात्रा मामले की जांच में बरती जा रही लापरवाही को लेकर कालेज के विद्यार्थियों ने पुलिस व सरकार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि छात्रा प्रकरण में संलिप्त आरोपी की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाना पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है। उन्होंने कहा कि कहने को तो हमारे हिमाचल की पुलिस व प्रशासन को काबिल माना जाता है, लेकिन इस तरह के मामलों को सुलझाने में पुलिस हमेशा नाकाम रही है। विद्यार्थियों के जब जायज आंदोलन होते हैं तो पुलिस व प्रशासन का पूरा अमला वहां पहुंच जाता है और विद्यार्थियों की आवाज को दबाने के लिए हर प्रयास किए जाते हैं, लेकिन पुलिस कैदियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस ने आरोपी को  हिरासत में मरवाया है, इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री चेतन गुलेरिया ने कहा कि बिटिया प्रकरण में प्रदेश सरकार भी संलिप्त है। सच से पर्दा उठने के डर से पुलिस हिरासत में आरोपी हत्या की गई है, ताकि सबूतों को नष्ट किया जा सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को लामबंद करते हुए सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर संजय कपूर, नितेश, हरीश कुमार, विजय, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App