पुलिस के 11 जवानों की ट्रांसफर

By: Jul 13th, 2017 12:01 am

विभाग ने जारी किए तबादला आदेश, जल्द देनी होगी ज्वाइनिंग

शिमला  –  पुलिस विभाग में 11 कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। जिन कर्मचारियों के तबादले हुए हैं, उनमें दो इंस्पेक्टर, दो सब-इंस्पेक्टर, पांच असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और दो हैड कांस्टेबल हैं।  पुलिस विभाग से जारी तबादला आदेशों के अनुसार इंस्पेक्टर अजय कुमार को पांचवीं आईआरबीएन से तृतीय आईर्आरबीएन और कमल चंद को चंबा से तृतीय आईआरबीएन भेजा गया है। सब-इंस्पेक्टरों में राजेंद्र कुमार को पांचवीं आईआरबीएन से चतुर्थ आईआरबीएन, कृष्ण कुमार को प्रथम आईआरबीएन से चंबा भेजा गया है। वहीं, जिन  असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को ट्रांसफर किया गया है, उनमें गुरनाम को कांगड़ा से पांचवीं आईआरबीएन, खेमराज को सोलन से राज्य सीआईडी, पवन कुमार को स्टेट सीआईडी से सोलन, अनिल कुमार को स्टेट सीआईडी से सिरमौर और मेहरचंद को भी सीआईडी से सिरमौर भेजा गया है।

तीन स्टेनो भी बदले

पुलिस विभाग में स्टेनो वर्ग तीन कर्मचारियों के भी तबादले किए गए हैं। इनमें जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर संदीप कुमार को पुलिस मुख्यालय से टीटीआर भेजा गया है। स्टेनो टाइपिस्ट टेक चंद को एसपी कार्यालय केलांग से एसपी ऊना और वहां से मोहिंद्र सिंह को केलांग भेजा गया है।

विवाह के लिए आर्थिक मदद बढ़ाई

शिमला – प्रदेश सरकार ने युद्ध विधवाओं की बेटियों को विवाह के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को 15 हजार से बढ़ा कर 50 हजार रुपए करने की अधिसचना जारी की है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि इस बारे में राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की 25वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया था।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App