पूह में ग्रीष्मोत्सव का शुभारंभ

By: Jul 22nd, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ— मेले व त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतिबिंब हैं, और इनका संरक्षण व संवर्द्धन प्रत्येक की जिम्मेदारी है। यह बात अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंदन कपूर ने शुक्रवार को किन्नौर जिला के उपमंडल पूह में आयोजित तीन दिवसीय ‘पूह ग्रीष्मोत्सव’ के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि पूह विकास खंड की 24 पंचायतों के सामूहिक प्रयास व सहयोग से पहली बार इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और भविष्य में भी यह उत्सव इसी उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने अपनी प्राचीन संस्कृति, परपंराओं व रीति-रिवाजों को जिंदा रखने तथा इन्हें भावी पीढि़यों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस महोत्सव की शुरुआत की है और इसे सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है। चंदन कपूर ने कहा कि किन्नौर जिला की संस्कृति अनूठी व बेजोड़ है तथा आज के भौतिकतावादी परिवेश के बावजूद भी यहां के जनपद ने इसे सहज कर रखा है। यहां की संस्कृति की गाथाएं दूर-दूर तक हैं और प्रदेश के जनजातीय जिला अपनी समृद्ध संस्कृति से जाने जाते हैं। इससे पूर्व, उन्होंने महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन व उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय स्कूली बच्चों, कलाकारों व लोक नृत्य दलों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सुमन साना व उपप्रधान सुशील साना ने मुख्यातिथि व अन्यों का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया। तहसीलदार राजेश वर्मा, खंड विकास अधिकारी हितेंद्र शर्मा, उपमंडलीय अधिकारी व बड़ी संख्या में रंग-बिरंगे परिधानों में क्षेत्र के लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App